झांसी में चारदीवारी गिरने से मजदूरों की मौत पर योगी ने जताया शोक - lucknow latest news in hindi
सीएम योगी ने झांसी में चारदीवारी गिरने से हुई मजदूरों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल दुर्घटनास्थल पर व्यापक राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
![झांसी में चारदीवारी गिरने से मजदूरों की मौत पर योगी ने जताया शोक ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5591786-thumbnail-3x2-img---copy.jpg)
लखनऊ: झांसी के लक्ष्मणपुरा गांव में कैलाश स्टोन क्रशर की चारदीवारी गिरने से मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल दुर्घटना स्थल पर व्यापक राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की व्यवस्था की जाए और पीड़ितों को आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए. मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है.