लखनऊ:पीएम मोदी का जन्मदिन मनाते हुए यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. इस वीडियो को कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी (Srinivas BV) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर माला चढ़ाते ये योगी सरकार के माननीय मंत्री राकेश सचान है..! अक्ल का सर्वनाश होना ही भाजपाइयों की सबसे बड़ी पहचान है."
जन्मदिन पर पीएम मोदी की फोटो पर योगी के मंत्री ने चढ़ा दी माला, कांग्रेस ने ली चुटकी - पीएम के तस्वीर पर चढ़ाई माला
पीएम मोदी के जन्मदिन पर यूपी सरकार के मंत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
जन्मदिन पर पीएम मोदी की फोटो पर योगी के मंत्री ने चढ़ा दी माला
दरअसल, पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. पीएम के जन्मदिन के मौके पर योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने पीएम मोदी की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ा दी. मंत्री राकेश सचान का यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चुटकी ली है. कांग्रेस नेता के इस ट्विट पर कई यूजरों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.
इसे पढ़ें- काशी में पान वाला पीएम का जबरा फैन, अपनी दुकान को मोदी के पेपर में छपी खबर से सजाया