लखनऊ: कृषि कानून के विरोध में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में भड़की हिंसा पर राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा कि पाकिस्तानी मीडिया की स्क्रिप्ट और कांग्रेस पार्टी का ट्वीट एक जैसा क्यों है. कांग्रेस पार्टी को देश की जनता को इस बात का जवाब देना चाहिए.
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर 'निशान साहिब' का झंडा फहराने की कड़ी निंदा की है. बुधवार को बयान में उन्होंने कहा कि कल की घटना को लेकर कांग्रेस का ट्वीट बहुत ही निंदनीय और शर्मसार करने वाला है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'जिस तरीके से पाकिस्तानी मीडिया स्क्रिप्ट लिख रही है, उसी तरह से कांग्रेस ट्वीट कर रही है कि 'लाल किला फतेह हुआ'. रजा ने पूछा कि पाकिस्तान की फंडिंग और कांग्रेस का मिशन एक रास्ते पर जाते हुए क्यों दिखाई दे रहे हैं.