लखनऊ:आज राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 4 बजे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रिसीव करने के लिए रवाना हो गए. बता दें कि उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य भी पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को रिसीव करने के लिए गए हैं.
शपथ ग्रहण से पहले संभावित मंत्रियों से मिले योगी, पीएम को रिसीव के लिए हुए रवाना - left to receive PM
आज राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 4 बजे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर संभावित मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रिसीव करने के लिए रवाना हो गए.
Lucknow latest news etv bharat up news योगी ने दोबारा संभाली यूपी की कमान समारोह के साक्षी बने संत उद्योगपति VVIP मेहमान Yogi Adityanath takes oath takes oath as Chief Minister संभावित मंत्रियों से मिले योगी पीएम को रिसीव के लिए हुए रवाना Yogi met potential ministers left to receive PM before taking oath
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान 3:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके बाद तीन बजकर पचास मिनट पर पीएम मोदी का चॉपर इकाना स्टेडियम के हेलीपैड पर लैंड करेगा. वहीं, खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लखनऊ एयरपोर्ट से इकाना स्टेडियम के लिए रवाना हो गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप