लखनऊ: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 18 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले - यूपी में 18 आईपीएस अफसरों का तबादला
लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है. गुरुवार को देर शाम 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. इसके अनुसार मानिकचंद सरोज को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुनीता सिंह को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ और निजाम हसन को उपनिदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनाती की गई है.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस विभाग में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में गुरुवार शाम को लिस्ट जारी कर 18 आईपीएस ऑफिसर के तबादले कर दिए गए. अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक नीरा दावत ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
तबादलों के तहत राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर, राकेश पुष्कर को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, राजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना अयोध्या, मनीराम को सेनानायक 27 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, किरण यादव को पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय गोरखपुर और प्रमोद कुमार तिवारी को पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद बनाया गया है.
मानिकचंद सरोज को पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण एवं सुरक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुनीता सिंह को पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, राकेश कुमार पांडे को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ, निजाम हसन को उपनिदेशक यातायात लखनऊ, दिनेश सिंह को पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, राम यज्ञ को पुलिस अधीक्षक विशेष जांच एसआईटी लखनऊ, कमला प्रसाद यादव को सेनानायक 10 वीं वाहिनी पीएसी झांसी और अरविंद कुमार मौर्य को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ में स्थानांतरित किया गया है.
इसके अलावा तेज स्वरूप सिंह को पुलिस अधीक्षक कार्मिक उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय प्रयागराज, सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी मुरादाबाद , हीरालाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ और राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय को पुलिस उपमहानिरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है.