लखनऊ:योगी सरकार ने मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए अहम फैसला लिया है. इसका बीजेपी ने स्वागत किया है. बीजेपी ने इस फैसले को सराहनीय बताते हुए कहा है कि इससे मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकेगी और अपराध भी कम होगा.
मॉब लिंचिंग रोकने के लिए एक्शन में योगी सरकार, अब जारी होगा सर्टिफिकेट
यूपी सरकार ने गायों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया है. इससे गो तस्करी और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी. योगी सरकार के इस फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ.
ऐसे रुकेगी मॉब लिंचिंग-
- यूपी में गायों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
- सीएम योगी ने गोरक्षा के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.
- इसके तहत अब सरकार ने गो सेवा आयोग के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है.
- यह सराहनीय और अच्छा कदम है, इससे काफी घटनाएं भी रुकेगी.
योगी सरकार ने गो तस्करी और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह फैसला लिया है, जिसका भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है.