लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश भर की बहनों को बधाई देने के साथ-साथ तोहफा भी दिया. एक बार फिर रक्षाबंधन पर महिलाएं मुफ्त सफर आनंद ले सेंकगी. रक्षाबंधन पर्व पर महिलाएं रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी.
रक्षाबंधन पर CM योगी ने दिया बहनों को तोहफा, मुफ्त में कर सकेंगी यात्रा - cm yogi news
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है. बता दें कि यूपी में बीजेपी सरकार आने के बाद से पिछले दो सालों से रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बस में सफर मुफ्त होता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
रक्षाबंधन को लेकर क्या बोले सीएम योगी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश भर की बहनों को बधाई
- सीएम योगी ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
- मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों और बेटियों को दिया रक्षाबंधन पर तोहफा दिया है.
- 14 अगस्त की मध्य रात्रि से 15 अगस्त मध्य रात्रि तक राज्य परिवहन निगम की बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी.
- सीएम योगी ने कहा कि सरकार बसों में महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी.