उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी से बाहर के लोगों को घर भेजने में पूरी मदद करेगी योगी सरकार - lucknow latest news

योगी सरकार अब दूसरे राज्यों के लोगों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए मदद की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि यूपी में फंसे लोगों को दूसरे राज्यों की सरकार ले जाना चाहती है तो हमारी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.

cm yogi
यूपी से बाहर के लोगों की भी मदद करेगी सरकार.

By

Published : Apr 23, 2020, 1:28 PM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के के लिए देश में लागू लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के तमाम लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. वहीं दूसरे राज्यों के तमाम लोग उत्तर प्रदेश में भी फंसे हुए हैं. योगी सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के लोगों के लिए नोडल अफसर तैनात किए हैं. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर फोन करने वालों को मदद की जा रही है. अब योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में फंसे लोगों की मदद का भी एलान किया है.

दूसरे राज्यों के लोगों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए मदद की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि यूपी में फंसे लोगों को दूसरे राज्यों की सरकार ले जाना चाहती है तो हमारी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों के प्रदेश में फंसे लोगों को यदि उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी तो प्रदेश सरकार इसकी अनुमति प्रदान करते हुए ऐसे लोगों को वापस भेजने में सहयोग प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें-यूपी के 10 जिले हुए कोरोना मुक्त, सख्ती से होगा लॉकडाउन का अनुपालन: ACS

इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश वासियों की मदद के लिए नोडल अफसर तैनात किए हैं. उन सभी राज्यों के प्रमुख समाचार पत्रों में सरकार की तरफ से विज्ञापन भी जारी किया गया. विज्ञापन में सरकार की तरफ से लॉकडाउन के अनुपालन की अपील की. उक्त राज्य में योगी सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अफसर के फोन नंबर, ईमेल आईडी समेत अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिसके माध्यम से लोग संपर्क करके मदद ले सकें. सीएम योगी ने कहा कि रमजान का महीना प्रारंभ हो रहा है. इस अवधि में विशेष सावधानी बरती जाएं. यह सुनिश्चित किया जाए कि सहरी, इफ्तार के समय किसी भी प्रकार से भीड़ एकत्रित न होने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details