लखनऊ: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के के लिए देश में लागू लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के तमाम लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. वहीं दूसरे राज्यों के तमाम लोग उत्तर प्रदेश में भी फंसे हुए हैं. योगी सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के लोगों के लिए नोडल अफसर तैनात किए हैं. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर फोन करने वालों को मदद की जा रही है. अब योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में फंसे लोगों की मदद का भी एलान किया है.
दूसरे राज्यों के लोगों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए मदद की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि यूपी में फंसे लोगों को दूसरे राज्यों की सरकार ले जाना चाहती है तो हमारी सरकार उनकी पूरी मदद करेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों के प्रदेश में फंसे लोगों को यदि उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी तो प्रदेश सरकार इसकी अनुमति प्रदान करते हुए ऐसे लोगों को वापस भेजने में सहयोग प्रदान करेगी.