उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार का बजट प्रदेश की जनता को समर्पित: MLC एके शर्मा

पूर्व आईएएस और विधान परिषद सदस्य एके शर्मा ने विधान परिषद सदन में बजट पर चर्चा करते हुए विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम योगी सरकार के बजट को प्रदेश की जनता को समर्पित बताया.

बीजेपी एमएलसी एके शर्मा.
बीजेपी एमएलसी एके शर्मा.

By

Published : Mar 5, 2021, 1:45 AM IST

लखनऊ:विधान परिषद सदन में बजट पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधान परिषद सदस्य व पूर्व आईएएस एके शर्मा ने विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने सपा-बसपा व कांग्रेस द्वारा बजट को लेकर की गई टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा. एमएलसी एके शर्मा ने योगी सरकार के बजट की सराहना करते हुए उसकी उपलब्धियां गिनाई.

जानकारी देते एमएलसी एके शर्मा.

भारत के लिए समर्पित है बजट
बीजेपी एमएलसी एके शर्मा ने सदन में बोलते हुए कहा कि वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यह बजट प्रदेश की जनता को समर्पित किया है जो प्रदेश को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने वाला साबित होगा. शर्मा ने जोर देते हुए कहा कि मैं इस बजट को भारत के लिए समर्पित बजट मानता हूं. जैसा मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र का यह बजट न्यू इंडिया, श्रेष्ठ भारत, आधुनिक भारत व भव्य भारत के लिए समर्पित है. ठीक वैसे यह बजट प्रदेश के विकास को नई दिशा देने वाला साबित होगा.

प्रदेश के विकास को मिलेगी नई दिशा
बीजेपी एमएलसी एके शर्मा ने बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि मैं यह दृढ़ विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि जब देश स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश करेगा तो यह बजट उत्तर प्रदेश और पूरे देश को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में भारत की भव्य झांकी दिखाने वाला बनेगा. इस दौरान एके शर्मा ने अपने पढ़ाई के समय को याद करते हुए कहा कि जब हम लोग पढ़ते थे तो उस समय इलाहाबाद (प्रयागराज) से मेरे जिले मऊ 125 किमी जाने के लिए 12 घंटे लगते थे. उन्होंने बताया कि गांव वे लालटेन और ढेबरी की रोशनी में पढ़ाई किया करते थे. उस समय कोई इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं था. आजादी के बाद के महत्त्वपूर्ण 50 साल हमने गंवा दिए हैं. अब केंद्र व राज्य सरकार देश प्रदेश को विकास से जोड़ रही है. कई एक्सप्रेस वे सहित कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. हर क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य हो रहा है.

सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित
विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद सदन में विधाई कार्य प्रश्न पर चर्चा के बाद गुरुवार को सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा, विरोधी नेता अहमद हसन सहित सभी विधान परिषद सदस्य, अधिकारियों और कर्मचारियों को सदन की कार्यवाही व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए किए गए सहयोग को लेकर आभार जताया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ पुलिस से धनंजय सिंह की जान को खतरा: राजदेव सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details