लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 25000 होमगार्ड को नौकरी से हटाने का फैसला वापस लिया, जिस पर कांग्रेस ने इसे अपनी राजनीतिक जीत बताया है. कांग्रेस का दावा है कि राजनीतिक आंदोलन की तैयारी से घबराकर सरकार ने होमगार्ड जवानों के हित में फैसला किया है.
इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के 'जंगलराज' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने 25000 होम गार्डों को नौकरी से हटाए जाने के योगी सरकार के फैसले का तीखा विरोध किया था. जिसके चलते कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और कांग्रेस की ओर से चिट्ठी भी लिखी गई थी.