उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: होमगार्ड बहाली पर बोली कांग्रेस, राजनीतिक दबाव काम आया - 25000 होम गार्डों को नौकरी से हटाए जाने फैसला वापस

योगी सरकार ने 25,000 होम गार्डों को नौकरी से हटाए जाने फैसला वापस ले लिया है. जिसके चलते कांग्रेस ने इसे अपनी राजनीतिक जीत बताया है. कांग्रेस का दावा है कि राजनीतिक आंदोलन की तैयारी से घबराकर सरकार ने होमगार्ड जवानों के हित में फैसला किया है.

प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव

By

Published : Oct 24, 2019, 3:22 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 25000 होमगार्ड को नौकरी से हटाने का फैसला वापस लिया, जिस पर कांग्रेस ने इसे अपनी राजनीतिक जीत बताया है. कांग्रेस का दावा है कि राजनीतिक आंदोलन की तैयारी से घबराकर सरकार ने होमगार्ड जवानों के हित में फैसला किया है.

बातचीत करते प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव.

इसे भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट के 'जंगलराज' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने मांगा सीएम योगी का इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने 25000 होम गार्डों को नौकरी से हटाए जाने के योगी सरकार के फैसले का तीखा विरोध किया था. जिसके चलते कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और कांग्रेस की ओर से चिट्ठी भी लिखी गई थी.

कांग्रेस ने खुलकर ऐलान कर दिया था कि इस मामले में वह होमगार्ड जवानों के साथ हर आंदोलन में साथ रहेंगी. बेरोजगारी और सरकारी नौकरियों को कम किए जाने पर कांग्रेस प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी भी कर रही है. इससे घबराकर योगी सरकार ने होमगार्ड जवानों के खिलाफ अपने मनमाने फैसले को वापस लिया है.

आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में ऐसे सभी मामलों में आंदोलन करेंगे. आउटसोर्सिंग कंपनियों को बढ़ावा देकर सरकार युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details