उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा लिया वापस - पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह से केस वापस

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के राजनेताओं पर लगे 20 हजार से अधिक राजनीतिक मुकदमे वापस लेने के फैसला किया था. इन्हीं मुकदमों में पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ 2004 में दर्ज एक मुकदमा भी है. इसे CJM न्यायालय ने 6 मार्च 2021 को वापस ले लिया था.

पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह और मुख्तार अंसारी.
पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह और मुख्तार अंसारी.

By

Published : Mar 31, 2021, 6:05 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 8:01 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के राजनेताओं पर लगे 20 हजार से अधिक राजनीतिक मुकदमे वापस लेने के फैसला किया था. इन्हीं मुकदमों में पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह के खिलाफ साल 2004 में दर्ज एक पुराना मुकदमा भी है. इसे CJM न्यायालय ने 6 मार्च 2021 को वापस ले लिया था. ऐसे मुकदमों को वापस लेने का फैसला यूपी सरकार ने 20 दिसंबर, 2017 को ही कर लिया था.

पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा धन्यवाद पत्र

पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने मुकदमा वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद और साधुवाद दिया है. उन्होंने 6 मार्च को सीजीएम न्यायालय द्वारा मुकदमा वापस लेने की जानकारी देते हुए कहा कि वह और उनका परिवार जीवन भर मुख्यमंत्री के आभारी रहेंगे.

मुकदमा वापस लेने संबंध में जारी की गई पत्रावली.


2004 में मशीन गन खरीद में घेरा था मुख्तार को

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी का जलवा था. खौफ था. सत्ता में उस वक्त मुलायम सिंह थे. कथित तौर पर मुख्तर अंसारी को उनका भी संरक्षण था. कोई उसके खिलाफ कुछ भी करने की हिम्मत नहीं करता था. उस समय एसटीएफ में एक डिप्टी एसपी थे शैलेंद्र सिंह, जिन्होंने मुख्तार के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाई. उन्हें जानकारी मिली कि सेना से एक भगौड़ा एक लाइट मशीन गन लेकर भागा है और उस मशीन गन को मुख्तार अंसारी खरीद रहा है. डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने तुरंत अपना जाल बिछा दिया.

पूर्व डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने इस तरह सीएम योगी को दिया धन्यवाद.

शक सही निकला

लाइट मशीन गन को बिक्री की जानकारी मिलने पर इस डिप्टी एसपी ने मुख्तार और सेना के उस भगौड़े का फोन सर्विलांस पर लगवा दिया. कार्रवाई के दौरान भगौड़ा पकड़ लिया गया. मशीन गन भी बरामद कर ली गई. इसके बाद डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने मुख्तार के खिलाफ पोटा के तहत मुकदमा लिख दिया. मगर, ये बहादुरी ही शैलेंद्र के लिए घातक साबित हुई. सत्ता के दबाव में शैलेंद्र न तो मुख्तार को गिरफ्तार कर पाए और न ही कोई अन्य कार्रवाई कर सके. उन पर इतना दबाव पड़ा कि आखिर में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.


यह भी पढ़ेंःवकील नितिन तिवारी की हत्या का खुलासा, आरोपियों ने कुबूला अपना जुर्म

मुख्तार के खिलाफ कार्रवाई कर मुश्किल में आ गए थे शैलेंद्र
अपने ऊपर सत्ता के पड़े दबाव के बारे में शैलेंद्र अकसर बोलते रहे हैं. आईपीएस अमिताभ ठाकुर और मुलायम सिंह के बीच एक धमकी देने वाला टेप जारी हुआ था. उस वक्त शैलेंद्र ने कहा था कि आज जो कुछ अमिताभ ठाकुर के खिलाफ हो रहा है, वह सब मैं भी झेल चुका हूं. समाजवादी सरकार की कार्यशैली शुरू से ऐसी रही है. मुलायम सिंह और उनके सुपुत्र अखिलेश की सरकार की कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं है.


यह भी पढ़ेंःमुनाफे का लालच देकर 25 लाख की ठगी, केस दर्ज

इस्तीफा देने के बाद राजनीति में आ गए शैलेंद्र सिंह
पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद शैलेंद्र सिंह राजनीति में आ गए. वह वर्ष 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चंदौली से लोकसभा का चुनाव लड़े. वो रहने वाले भी चंदौली के ही हैं. चुनाव में उनको 1 लाख से ज्यादा वोट मिले. हालांकि, इसके बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2012 में शैलेंद्र चंदौली की ही सैयद राजा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े. इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले शैलेंद्र सिंह में भाजपा में शामिल हो गए.

Last Updated : Mar 31, 2021, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details