उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर दंगा मामले में बीजेपी नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की कोर्ट में अर्जी - संगीत सोम और कपिल देव पर दर्ज मुकदमे वापस

yogi government
योगी सरकार.

By

Published : Dec 24, 2020, 2:22 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 7:18 PM IST

14:20 December 24

योगी सरकार ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले में बीजेपी नेताओं को राहत दी है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी विधायक संगीत सोम और कपिल देव पर मुकदमा दर्ज है. सरकारी वकील राजीव शर्मा ने मुजफ्फरनगर की एडीजे कोर्ट में मुकदमा वापसी के लिए अर्जी दी है.

लखनऊ :  मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े मामले में भाजपा विधायकों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए सरकार ने अर्जी दी है. इस मामले में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, विधायक संगीत सोम और कपिल देव के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. सरकारी वकील राजीव शर्मा ने मुजफ्फरनगर की एडीजे कोर्ट में मुकदमा वापसी के लिए अर्जी दी है. फिलहाल कोर्ट ने मुकदमा वापसी की अर्जी पर कोई फैसला नहीं दिया है. 

महापंचायत के बाद दर्ज हुई थी एफआईआर
मुजफ्फरनगर में दो युवकों की हत्या के बाद महापंचायत बुलाई गई थी. सात सितंबर 2013 में नंगला मंदौड़ की महापंचायत के बाद तीनों बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई थी. इन नेताओं पर भड़काऊ भाषण, धारा 144 का उल्लंघन, आगजनी और तोड़फोड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी.  

दंगे में 65 लोगों की हुई थी मौत
मुजफ्फरनगर दंगे में करीब 65 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 40 हजार से ज्यादा लोग दंगों के कारण विस्थापित हुए थे. 

Last Updated : Dec 24, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details