लखनऊ :दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े राज्यों में लॉकडाउन के चलते अब बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. इन दिनों रोडवेज की बसों और ट्रेनों में प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन प्रवासी मजदूरों को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को मजदूरों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था करने के लिए कहा है. वहीं प्रदेश सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए दो योजनाएं लाने जा रही है, जिसमें मजदूर की दुर्घटना में मौत या अपंगता होने पर 2 लाख की मदद और प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये के इलाज की सुविधा मिलेगी. इससे मजदूरों को बड़ा फायदा मिलेगा और उनके परिवारों को सुरक्षा कवच भी मिलेगा.
पिछले साल भी की गई थी व्यवस्था