उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजौरी आतंकी हमले में कानपुर का जवान शहीद, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, 50 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में शहीद (Rajouri terrorist attack) हुए सेना के जवान करन कुमार को श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने साथ ही शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी और जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद करन कुमार के नाम पर करने की घोषणा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 10:15 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 6:22 AM IST

लखनऊ : जम्मू कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में शुक्रवार को देश के पांच जवान शहीद हो गए. इन शहीद जवानों में एक जवान उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के करन कुमार भी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमले में जवान की मृत्यु पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई है. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.

शहीद के नाम पर होगा सड़क का नामकरण :सीएम योगी के ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस संबंध में जानकारी दी गई है. पोस्ट में कहा गया है कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद कानपुर निवासी, सेना के जवान करन कुमार जी को श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव मदद प्रदान करेगी. दु:ख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है. शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी.'

Last Updated : Dec 23, 2023, 6:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details