योगी सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 6,7,8,9,11 के छात्र अगली कक्षा में प्रमोट - उत्तर प्रदेश खबर
18:47 April 13
योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में 6, 7, 8, 9 और 11वीं कक्षा के छात्र प्रमोट होंगे.
लखनऊ: UP में लॉकडाउन के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कक्षा 6,7,8,9 और 11 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है. बिना परीक्षा दिए इन कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है.
माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला द्वारा जारी शासनादेश में बताया गया कि सत्र को नियमित रखने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2019-20 के सत्र की कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढे़ं-लखनऊ: कोरोना वॉरियर्स को मुफ्त बांट रहे मास्क, बेटे की याद में शुरू किया था काम