लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू होकर सात मार्च तक चलेगा. राज्य सरकार 18 फरवरी को बजट पेश करेगी. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने गुरुवार को सत्र आयोजित किए जाने संबंधी कार्यक्रम जारी किया.
राज्यपाल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को करेंगी संबोधित
वर्ष 2020 के प्रथम सत्र का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा 14 और 17 फरवरी को होगी. इसके उपरांत शनिवार और रविवार के चलते 15 और 16 फरवरी को सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी. वहीं योगी सरकार 18 फरवरी को दोपहर 12:20 बजे वित्तीय वर्ष 2020 के लिए बजट प्रस्तुत करेगी.
18 फरवरी योगी सरकार पेश करेगी अपना चौथा बजट - lucknow latest news in hindi
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 13 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा. योगी सरकार 18 फरवरी को सदन में अपना चौथा बजट पेश करेगी.
यूपी के विधानमंडल का 13 फरवरी से सात मार्च चलेगा बजट सत्र
इसे भी पढ़ें-बजट 2020: किसी को लगा धोखा, किसी को उम्मीद नजर आई
विपक्ष की तरफ से हो सकता है हंगामा
योगी सरकार के इस बजट सत्र के दौरान समूचा विपक्ष सरकार पर हमलावर रह सकता है. इससे पहले आहूत हुए सत्र के दौरान विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष ने कानून व्यवस्था, नागरिकता कानून और उत्तर प्रदेश में किसानों की स्थिति को लेकर काफी हंगामा किया था.अनुमान है कि बजट सत्र में भी विपक्ष हंगामा कर सकता है.