लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कार्बन एमीशन को कम रखने में सक्षम बायोडीजल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से प्रदेश में बायोडीजल के उत्पादन, भंडारण, खरीद व वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के लिए अब बायोडीजल को लेकर एक अत्याधुनिक व विशिष्ट पोर्टल के निर्माण की तैयारी यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड कर रहा है. यह पोर्टल कई खूबियों से लैस होगा. बायोडीजल के उत्पादन, वितरण, एनओसी क्लियरेंस, लाइसेंस आवंटन, पंजीयन, वाद निस्तारण और भुगतान संबंधी काम की पूर्ति के लिए 'वन स्टॉप सॉल्यूशन प्लैटफॉर्म' की तरह कार्य करेगा.
पब्लिक ऑफिसर, जिलाधिकारी भी कर सकेंगे मॉनिटरिंग :प्रस्तावित वेब पोर्टल का विकास यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड करेगा. ई-निविदा के माध्यम से एजेंसी के निर्धारण व कार्यावंटन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. वेब पोर्टल के विकास का कार्य प्राप्त करने वाली सॉफ्टवेयर एजेंसी को उसके डिजाइन, डेवलपमेंट, इंप्लीमेंटेशन और ऑपरेशनल ट्रेनिंग के साथ ही एनओसी व लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया के दौरान मदद करनी होगी. कार्य विवरण के अनुसार यह वेब पोर्टल काफी डीटेल्ड होगा और हिंदी व इंग्लिश माध्यम में कार्य करेगा. इसमें यूपीनेडा के अधिकारियों समेत पब्लिक ऑफिसर्स के लॉगिन और जिलाधिकारियों के लॉगिन व कार्य योजनाओं की मॉनिटरिंग समेत कई फीचर्स होंगे. इसके आलावा पोर्टल पर बायोडीजल को लेकर योगी सरकार की पॉलिसी समेत कई अन्य अहम जानकारियां होंगी.