लखनऊः योगी सरकार ने लोगों तक सभी सुविधाओं को आसानी से पहुंचाने के साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाने का दावा किया है. प्रदेश सरकार गांवों 1.80 लाख सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) खोलने जा रही है. इससे 4.5 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.
शासन से मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार अगले पांच वर्षों में प्रदेश में सभी परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ना चाहती है. साथ ही सरकार की मंशा है कि लोगों को सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़े और सभी सुविधाएं लोगों को घर के पास उपलब्ध हों. इसी को देखते अगले पांच वर्षों में गांवों में 1.80 लाख सीएससी खोलने की योजना है. इसके जरिए 4.50 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. सरकार हर ग्राम पंचायत में कम से कम दो सीएससी खोलने की योजना है.