लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राजधानी लखनऊ में भव्य समारोह आयोजित करके ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेगी. स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता के लिए डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार सरकार की तरफ से दिया जाएगा. योगी सरकार ने कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वाराणसी में हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सम्मानित किया है.
ओलंपिक विजेताओं को सम्मानित करेगी योगी सरकार, खिलाड़ियों को मिलेंगे करोड़ों - ravi dahiya
राजधानी लखनऊ में के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में 19 अगस्त को भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया, मीराबाई चानू समेत अन्य पदक विजेताओं को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित करेंगे. प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी के मुताबिक यूपी से प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे.
कांस्य जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को योगी सरकार एक एक-एक करोड़ रुपये देगी. वहीं चौथे स्थान पर रही महिला हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 50-50 लाख रुपये की धनराशि देकर सम्मानित करेंगे. पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच को 25 लाख और 10-10 लाख रुपये प्रत्येक स्टाफ को दिया जाएगा. पहलवान दीपक पुनिया और गोल्फर अदिति अशोक को भी 50-50 लाख रुपये दिए जाएंगे. मेरठ की प्रियंका गोस्वामी, चंदौली के शिवपाल सिंह और मेरठ के सौरभ चौधरी, सीमा पूनिया व अन्नू रानी, बुलंदशहर के मेराज अहमद खान, सतीश कुमार व अरविंद सिंह को भी 25-25 लाख रुपये पुरस्कार के रुप में मिलेंगे. इसके साथ ही हॉकी का कांस्य पदक जीतने वाली टीम के खिलाड़ी वाराणसी के ललित उपाध्याय को एक करोड़ रुपये पुरस्कार के रूप में और प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं महिला हाकी खिलाड़ी मेरठ की वंदना कटारिया को 75 लाख रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.
आपको बता दें सरकार की तरफ से समारोह आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने तैयारियों का जायजा भी लिया है. उन्होंने इसमें तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.