लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक और दांव खेल दिया है. अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट दिए जाने की तैयारी है. यह टैबलेट और पुरस्कार वर्ष 2020 के मेधावी छात्र छात्राओं को दिया जाएगा. साथ ही शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय मेधावी छात्र-छात्रओं को एक लाख रुपये और जिला स्तर के मेधावियों को 21 हजार रुपये देगा. उन्हें टैबलेट भी दिए जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मंडल वार्ड जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गई है. इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. पुरस्कार पाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं की सूची जिला स्तर पर तैयार की जा रही है.
बता दें, पूर्व में प्रदेश सरकार की तरफ से सभी बोर्ड के होनहार छात्र छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण किया जाता रहा है. 2020 की परीक्षा के बाद कोरोना संक्रमण के चलते यह पुरस्कार वितरण नहीं किया गया. वर्ष 2021 में छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया. प्रदेश सरकार की तरफ से 25 दिसंबर को तकनीकी शिक्षण संस्थानों और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई. ऐसे में अब इसका लाभ हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी देने का फैसला लिया गया है.