उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2500 शिक्षकों को एक साथ जीपीएफ और पेंशन प्रपत्र देगी योगी सरकार - Honor of retired teachers in up

यूपी के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को जीपीएफ और पेंशन प्रपत्रों के लिए भटकना नहीं होगा. प्रदेश सरकार ने 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को सम्‍मानित करने का फैसला लिया है.

सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

By

Published : Mar 22, 2021, 9:12 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को जीपीएफ और पेंशन प्रपत्रों के लिए भटकना नहीं होगा. प्रदेश सरकार ने 31 मार्च को सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को सम्‍मानित करने का फैसला लिया है. हालांकि, अभी तक आयोजन की तिथि तय नहीं की गई है.

इस बार 2500 से अधिक शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत हो रहे हैं. मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर शिक्षकों के सम्‍मान में एक भव्‍य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें शिक्षकों को जीपीएफ और पेंशन से जुड़े हुए प्रपत्र सौंपे जाएंगे. सेवानिवृत्ति के दिन ही मुख्‍यमंत्री की उपस्थिति में सभी कागजात सौंप दिए जाएंगे. कार्यक्रम का आयोजन एक अप्रैल को लोकभवन में आयोजित किया जा सकता है. माध्‍यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सीएम से कार्यक्रम आयोजन की अनुमति मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details