उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विदेशों में खोलिए खादी का चेन आउटलेट, योगी सरकार देगी 12 करोड़ का अनुदान - lucknow latest news

विदेशों का खादी का चेन आउटलेट खोलने के लिए योगी सरकार युवाओं को 12 करोड़ का अनुदान देगी. इसके लिए प्रदेश के बुनकरों के बच्चों को वरीयता दी जाएगी.

ETV BHARAT
उत्तर प्रदेश सरकार

By

Published : Nov 10, 2022, 6:00 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने और प्रदेश के उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गारमेंटिंग पॉलिसी 2022 (Uttar Pradesh Textile and Garmenting Policy 2022) के तहत खादी के वस्त्रों को ब्रांड के रूप में पहचान दिलाने के लिए योगी सरकार प्रदेश, देश के अन्य राज्यों एवं विदेश में खादी के चेन आउटलेट खोलने पर 12 करोड़ रुपये तक अनुदान देगी.

इतना ही नहीं योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को संगठित होकर वस्त्रों की बिक्री के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी (online marketing company) बनाने पर रजिस्ट्रेशन से लेकर उसे शुरू करने के दौरान आने वाले खर्च पर 75 प्रतिशत या अधिकतम 50 लाख रुपये प्रति कंपनी अनुदान देगी. इन सभी में प्रदेश के बुनकरों के बच्चों को वरीयता दी जाएगी.

विदेश में आउटलेट खोलने पर योगी सरकार देगी अनुदान
योगी सरकार की नई गारमेंटिंग पॉलिसी में प्राविधान किया गया है कि अगर प्रदेश के युवा मार्केटिंग कंपनी के जरिए खादी वस्त्रों के चेन आउटलेट (Chain Outlets of Khadi Garments) खोलते हैं, तो उन्हें अनुदान दिया जाएगा. प्रदेश या प्रदेश के बाहर 50 चेन आउटलेट खोलने पर 2 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए आउटलेट से तीन वर्ष के दौरान प्रतिवर्ष 4 करोड़ की बिक्री की गई हो. वहीं, प्रदेश या देश के अन्य राज्यों में 100 चेन आउटलेट खोलने पर 4 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए आउटलेट द्वारा तीन वर्षों में प्रति वर्ष 8 करोड़ की बिक्री की गयी हो.

इसी तरह प्रदेश या प्रदेश के बाहर 200 आटउलेट खोेलने पर 8 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए आउटलेट द्वारा तीन वर्षों तक प्रति वर्ष 16 करोड़ की बिक्री की गयी हो. वहीं, 500 आउटलेट खोलने पर 10 करोड़ का अनुदान देगी. इतना ही नहीं कंपनी की ओर से कुल आउटलेट का 80 प्रतिशत प्रदेश के बाहर और विदेशों में 25 आउटलेट खोलने पर 2 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा.

फैशन शो भी आयोजित करेगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई वस्त्र पॉलिसी में प्रदेश में खादी वस्त्रों के लिए नया एक्सपोर्ट हाउस खोलने या कंपनी की शुरुआत करने पर उसके रजिस्ट्रेशन में आने वाले खर्च पर 75 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्राविधान किया है. साथ ही इसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर परियोजना लागत का 75 प्रतिशत या अधिकतम 20 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा. योगी सरकार ने प्रदेश में उत्पादित वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक वर्ष में दो बायर-सेलर मीट कराने का निर्णय लिया है.

बायर सेलर मीट (Bayer Cellar Meat) प्रदेश के पश्चिमी एवं पूर्वी क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे. सरकार इसके आयोजन के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये प्रति बायर-सेलर मीट खर्च करेगी. वहीं, निर्यात से संबंधित संस्था यदि अपने स्तर से कोई बायर-सेलर मीट कराती है, तो सरकार कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये प्रति बायर-सेलर मीट के लिए अनुदान देगी. सरकार प्रदेश के वस्त्रों के निर्यात, मार्केटिंग और प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से राज्य के दो बड़े महानगरों में फैशन-शो भी आयोजित कराएगी. इसके लिए 20 लाख रुपये की धनराशि प्रति फैशन शो खर्च की जाएगी.

पढ़ेंः NRI उत्तर प्रदेश में करें निवेश, योगी सरकार देगी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details