लखनऊ:योगी आदित्यनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आईएएस राजीव कुमार को अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का फैसला किया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के तहत जेल में बंद आईएएस राजीव कुमार को अनिवार्य सेवानिवृत्त किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है.
दिसंबर माह में रिटायरमेंट IAS राजीव कुमार का होना है रिटायरमेंट
आईएएस राजीव कुमार पर नोएडा प्लॉट आवंटन घोटाले का आरोप है और वह पिछले काफी समय से जेल में भी बंद है. दिसंबर महीने में राजीव कुमार का रिटायरमेंट भी होना है. ऐसे में सरकार की किसी आईएएस अफसर के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्त की कार्रवाई को महज दिखावा माना जा रहा है.
आईएएस राजीव कुमार को अनिवार्य सेवानिवृत्त किए जाने को लेकर नोटिस जारी की गई है और उनका जवाब आने के बाद पूरा प्रत्यावेदन केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो पाएगी. बताया जा रहा है कि राजीव कुमार का रिटायरमेंट दिसंबर महीने में होने वाला है. ऐसे में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त किया जाना संभव नहीं हो पाएगा. क्योंकि स्वाभाविक रूप से वह दिसंबर में रिटायर हो जाएंगे.