लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम-11 के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना आपदा और लॉकडाउन की समीक्षा की. बैठक में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दिए जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. सरकार ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने की रणनीति तैयार कर रही है. बैंकिंग सुविधा की मदद के लिए प्रदेश भर में इनकी तैनाती की जाएगी.
यूपी में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी की होगी तैनाती - lucknow news
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर लेकर आई है. यूपी सरकार बैंकिंग सुविधाओं की मदद के लिए प्रदेश भर में 50 हजार बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करने जा रही है.
यूपी में 50 हजार बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करने का निर्णय लिया गया है. बैंकिंग सखी गांव में ही लोगों को बैंक से पैसे का भुगतान कराने की सुविधा मुहैया कराएगी. सरकार का प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करने का लक्ष्य है. हर बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी को पहले छह महीने तक चार हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे. छह महीने के बाद चार हजार रुपये मानदेय के अलावा बैंक का कमीशन भी इन्हें मिलेगा.
बैंकिंग के लेनदेन में जितने लोगों की मदद करेंगी उतना ज्यादा इन्हें पैसा मिलेगा. बैंकिंग सखी की तैनाती का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग में मदद और प्रोत्साहन देना है. सरकार चाहती है कि प्रत्येक नागरिक बैंकिंग सेवा से जुड़े और उसका लाभ उठाए. शासन जल्द ही कार्य योजना तैयार कर इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा.