उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

19 से 24 मार्च तक कार्यक्रम कर योगी सरकार बताएगी अपनी चार वर्ष की उपलब्धि - मिशन शक्ति

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिलों में प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं.

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी

By

Published : Mar 18, 2021, 5:26 AM IST

लखनऊ : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 19 से 24 मार्च तक प्रदेश मुख्यालय समेत सभी जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया है.

19 मार्च को प्रदेश मुख्यालय पर 11 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रेस-वार्ता की जाएगी. चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गई फिल्म का अवलोकन, गीत का विमोचन, प्रदेश स्तरीय ‘विकास पुस्तिका’ का विमोचन, प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की प्रेसवार्ता का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण होगा. जिला मुख्यालयों पर विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा. विभिन्न योजनाओं के कुछ लाभार्थियों को योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूलकिट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण-पत्र जैसे गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, उपकरण का वितरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :GNCTD के खिलाफ आप का प्रर्दशन, पुलिस ने चलाई लाठियां

जनसभाओं का आयोजन

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि जिलों के प्रभारी मंत्री, प्रभारी मंत्री न होने पर प्रदेश सरकार के विभिन्न बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वहां उपलब्ध सांसद अथवा विधायक की अध्यक्षता में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अनिवार्य होगी. बताया कि 21 मार्च को ग्रामीण क्षेत्रों में ‘मिशन किसान कल्याण’ के रूप में प्रत्येक विकासखण्ड में किसानों के हित में व उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन होगा.

महिलाओं से जुड़े कार्यक्रम
22 मार्च को ‘मिशन शक्ति’ के तहत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर (दिनांक 20 मार्च को आयोजित कार्यक्रम स्थल से अलग स्थल पर) मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तीरण, सेल्फ डिफेंस व एन्टीरोमियो स्क्वाॅड आदि से संबंधित सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा. इन सम्मेलनों में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें :अखिलेश के जेहन से डिलीट हो चुके आजम खान- कांग्रेस

जिला पंचायत वार्ड में 23 को कार्यक्रम
23 मार्च को ‘मिशन रोजगार’ के अंतर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ कौशल विकास हेतु उद्यमों को स्थापित करने के लिए व उनकी क्षमतावृद्धि के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण/टूल किट वितरण तथा सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा.

नोडल अधिकारी नामित होंगे
24 मार्च को ‘मिशन श्रमिक कल्याण’ के तहत श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में प्रदेश के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. सभी जिलाधिकारियों द्वारा प्रत्येक विधानसभा और जिले में आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम स्थलों के लिए मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी या उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details