उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः राजस्व गांवों में खेल के मैदान बनाएगी योगी सरकार, कार्ययोजना बनाने के निर्देश

योगी सरकार ने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक राजस्व गांवों में खेल के मैदान बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह मैदान तैयार कराने के लिए जल्द 1 हेक्टेयर भूमी का निर्धारण करे.

etv bharat
राजस्व गांवों में खेल के मैदान.

By

Published : Jan 19, 2020, 4:30 PM IST

लखनऊः योगी आदित्यनाथ सरकार ने राजस्व गांवों में खेल के मैदान बनाकर बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है. प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेल के मैदान बनाने के लिए एक हेक्टेयर जमीन को चिन्हित करना, खेल के मैदान बनाने को लेकर पूरी कार्ययोजना बनाने के निर्देश जिलाधिकारियों को अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग की तरफ से दिए गए.

राजस्व गांवों में खेल के मैदान.
बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की योजनाउत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग रेणुका कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेल के मैदान तैयार करने को लेकर 1 हेक्टेयर जमीन प्रत्येक राजस्व ग्राम के स्तर पर तय की जाए. इससे आगे चलकर बच्चों को खेल का स्थान व बेहतर माहौल देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इसके लिए जमीन चिन्हित करने व अन्य जरूरी काम करने और पूरे रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए गए हैं.

विद्यालय की आवश्यकता से बाकी बची भूमि में खेल मैदान
अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग को रेणुका कुमार की तरफ से यह भी कहा गया है कि 1 हेक्टेयर की भूमि अलग से उपलब्ध न होने की स्थिति में प्राथमिक विद्यालय के लिए आरक्षित भूमि में से विद्यालय की आवश्यकता से बाकी बची भूमि में खेल मैदान विकसित किया जाए. उसको लेकर रिपोर्ट अलग से प्रेषित की जाए.

रिपोर्ट राजस्व परिषद व शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में कार्ययोजना बनाकर पूरी रिपोर्ट राजस्व परिषद व शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आगामी दिनों में प्रत्येक राजस्व ग्राम में खेल का मैदान बनाए जाने को लेकर धनराशि आदि की व्यवस्था भी शासन के स्तर पर कराई जा सके.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: SSP की पहल पर रोजगार मेले का आयोजन, आवेदनकर्ताओं के चेहरे पर आई मुस्कान

ABOUT THE AUTHOR

...view details