लखनऊः यूपी विधानसभा का आगामी सत्र 17 अगस्त से शुरू हो जाएगा. प्रस्तावित आठ दिवसीय सत्र के दौरान केवल चार दिन ही सदन की कार्यवाही चलेगी. जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन 17 अगस्त मंगलवार को निधन के निर्देश होंगे. 18 अगस्त को औपचारिक कार्य, अध्यादेश, सूचनाओं, नियमों का सदन के पटल पर रखा जाएगा.
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा. मोहर्रम की छुट्टी के अवसर पर 19 और 20 अगस्त को विधानसभा स्थगित रहेगी. 21 अगस्त शनिवार और 22 अगस्त को रविवार अवकाश की वजह से भी विधान सभा की बैठक नहीं होगी. इसके साथ ही संशोधित इतवार का कार्यक्रम विधानसभा की ओर से जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने सैनिकों को परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र और शौर्य चक्र से किया सम्मानित