योगी सरकार ने चार पीसीएस अफसरों का किया तबादला - उत्तर प्रदेश समाचार
प्रदेश सरकार ने चार पीसीएस अफसरों का तबादला किया है, जिसमें पीसीएस अफसर संतोष कुमार, रणविजय सिंह, संजीव कुमार पांडे और सत्येंद्र कुमार सिंह का नाम शामिल है.
![योगी सरकार ने चार पीसीएस अफसरों का किया तबादला etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6027016-thumbnail-3x2-image.jpg)
लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार शाम पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. प्रदेश सरकार ने पीसीएस अफसर संतोष कुमार वैश्य को अपर जिलाधिकारी नगर पश्चिम लखनऊ से संयुक्त सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के पद पर तैनात किया है.
रणविजय सिंह को अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन वाराणसी भेजा गया है, संजीव कुमार पांडे को नगर मजिस्ट्रेट मेरठ से अपर जिलाधिकारी संत कबीर नगर के पद पर भेजा गया है. वहीं सत्येंद्र कुमार सिंह का उप जिलाधिकारी गाजियाबाद से उपजिलाधिकारी कासगंज के लिए किया गया स्थानांतरण रद करके नगर मजिस्ट्रेट मेरठ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर में लगा सीएम योगी का जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं