लखनऊ:प्रदेशसरकार ने गुरुवार की रात पांच आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. आईएएस अफसर आर रमेश कुमार के पास प्रमुख सचिव-द्वितीय उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ ही आयुक्त प्रयागराज मंडल का भी प्रभार था. वहीं अब आर रमेश कुमार के पास से प्रमुख सचिव द्वितीय उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश का प्रभार हटाकर उन्हें प्रयागराज मंडल के मंडलायुक्त के पद पर मूल रूप से तैनात किया गया है.
विजय विश्वास पंत को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अधिशासी निदेशक सिफ्सा से स्थानांतरित करते हुए आजमगढ़ का मंडल आयुक्त बनाया गया है. श्रीमती अपर्णा यू को सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन से सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अधिशासी निदेशक सिफ्सा उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात किया गया है.
इसके अलावा आईएएस अफसर अनिल गर्ग को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर से सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किया गया है. वहीं प्रतीक्षारत आईएएस अफसर मयूर माहेश्वरी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के पद पर तैनात किया गया है. इन अधिकारियों के अलावा नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को जलनिगम के अध्यक्ष का चार्ज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:लखनऊ में बढ़ रहा साइबर क्राइम, 6 महीनों में 1339 मामले दर्ज
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस अफसरों का तबादला किया था. इसमें प्रयागराज के नए एसएसपी के रूप में अभिषेक दीक्षित को तैनात किया गया था. उन्होंने आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का स्थान लिया था. इसके अलावा सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को कानपुर नगर का एसएसपी बनाया गया था.