लखनऊ: योगी सरकार ने शासन के तीन बड़े आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी, दीपक कुमार और प्रतीक्षारत वीना कुमारी मीना को नई जिम्मेदारी दी गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि देवेश चतुर्वेदी को प्रमुख सचिव आवास और शहरी नियोजन विभाग से स्थानांतरित कर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के पद पर भेजा गया है. दीपक कुमार का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के पद पर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है. अब उन्हें प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद पर तैनाती दी गई है. वहीं प्रतीक्षारत आईएएस वीना कुमारी मीना को प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तैनात किया गया है.
योगी सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का किया तबादला - योगी आदित्यनाथ
योगी सरकार
17:40 August 05
तीन आईएएस अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी
Last Updated : Aug 5, 2019, 8:41 PM IST