लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में शनिवार सुबह बड़ी हलचल हुई. कई वरिष्ठ आईएएस अफसर इधर से उधर किए गए. श्रम, आवास, सूचना और जनसंपर्क, नियोजन के अलावा कई महकमों में आईएएस अफसरों को तैनाती दी गई. माना जा रहा है कि तबादले अभी और तेजी से किए जाएंगे, जिससे ब्यूरोक्रेसी में हलचल और तेजी से बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल, कई आईएएस अफसर इधर से उधर
योगी सरकार ने शनिवार को कई सीनियर आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया. कई महकमों में आईएएस अफसरों की तैनाती की गई है.
वरिष्ठ आईएएस अफसर आशुतोष निरंजन को विशेष सचिव नियोजन, अमृत त्रिपाठी को विशेष सचिव नियोजन, वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह, राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव आवास, विशेष सचिव नियोजन विवेक कुमार को विशेष सचिव गृह, अटल राय विशेष सचिव गृह से अपर आयुक्त उद्योग (कानपुर) और सुरेंद्र प्रसाद सिंह विशेष सचिव सूचना से अपर आयुक्त श्रम (कानपुर) बनाया गया है. वहीं, अरविंद कुमार चौरसिया को विशेष सचिव आवास से APC शाखा भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप