लखनऊ: योगी सरकार ने 30 पीसीएस अफसरों का भी तबादला कर दिया है. पीसीएस अफसर राकेश सिंह को नगर मजिस्ट्रेट गोंडा से अपर जिलाधिकारी गोंडा के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है. वंदना त्रिवेदी को उप जिला अधिकारी पीलीभीत से नगर मजिस्ट्रेट गोंडा, सुशील लाल श्रीवास्तव को नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर से मुख्य राजस्व अधिकारी गाजीपुर, जगदंबा सिंह को उप जिलाधिकारी बस्ती से नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर, अरुण कुमार सिंह द्वितीय को उप जिलाधिकारी बरेली से नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत के पद पर तैनात किया गया है.
30 पीसीएस अफसरों का हुआ तबादला
भानु प्रताप सिंह को उप जिलाधिकारी मिर्जापुर से अपर नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर, श्री प्रकाश गुप्ता को अपर जिलाधिकारी प्रशासन लखनऊ से मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर के पद पर भेजा गया. सीनियर पीसीएस अफसर अमरपाल सिंह को अपर जिलाधिकारी शाहजहांपुर से अपर जिलाधिकारी प्रशासन लखनऊ, गिरिजेश कुमार चौधरी को नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ से अपर जिलाधिकारी शाहजहांपुर, सुशील प्रताप सिंह को उप जिलाधिकारी लखनऊ से नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ भेजा गया.
अभय कुमार मिश्रा को उप जिलाधिकारी गाजीपुर से नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर, पंकज कुमार वर्मा को नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर से अपर जिलाधिकारी अंबेडकरनगर, सुरेश कुमार सोनी को उप जिला अधिकारी बुलंदशहर से नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर, देवीदयाल को उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर से अपर नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी के पद पर भेजा गया है.