लखनऊ:योग सरकार ने शुक्रवार देर रात दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. ये दोनों आईपीएस 2018 बैच के हैं. कृष्ण कुमार को ASP गोरखपुर सिटी बनाया गया है. इससे पहले वो मुजफ्फरनगर में तैनात थे. वहीं, सूरज कुमार राय मेरठ से सहारनपुर भेजे गए हैं. उन्हें ASP ग्रामीण सहारनपुर बनाया गया है. बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल की देर रात सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. जिसमें 9 जिलों के कप्तानों को भी बदला गया था. जिन जिलों के एसपी हटाए गए थे, उनमें अमरोहा, मुरादाबाद, बलरामपुर, रामपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर, हाथरस, चित्रकूट और कुशीनगर शामिल थे.
योगी सरकार ने 2 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
योग सरकार ने शुक्रवार देर रात दो आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. ये दोनों आईपीएस 2018 बैच के हैं. कृष्ण कुमार को ASP गोरखपुर सिटी बनाया गया है. इससे पहले वो मुजफ्फरनगर में तैनात थे. वहीं, सूरज कुमार राय मेरठ से सहारनपुर भेजे गए हैं. उन्हें ASP ग्रामीण सहारनपुर बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें - तबादला सूची में बड़ी गड़बड़ी: मृत और रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों का नाम शामिल
यूपी सरकार ने आचार संहिता के हटते ही 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले करने के बाद संदेश दिया था कि जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि अभी और कई जिलों के कप्तानों को बदला जा सकता है. जिसमें बुलंदशहर, सीतापुर, आगरा, देवरिया और सोनभद्र समेत एक दर्जन जिले हैं, जहां बड़े पैमाने में तबादले किए जा सकते है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप