उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले यूपी में बड़ा फेरबदल, 15 IAS अधिकारियों के तबादले - cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी है.

lucknow
आईएएस अधिकारियों के तबादले

By

Published : Jan 16, 2021, 11:06 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदिनाथ सरकार ने शनिवार देर रात 15 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी है. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें राजकमल यादव को डीएम बागपत, वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डॉ काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, शकुंतला गौतम जिलाधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया गया है.

प्रीति शुक्ला सचिव खाद्य एवं रसद बनीं
इसी प्रकार प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य और रसद विभाग, योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. इसके अलावा मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुर, गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ का चार्ज दिया गया है.

अमित गुप्ता बने मंडलायुक्त आगरा
अमित कुमार गुप्ता मंडलायुक्त आगरा, संजय कुमार सचिव वित्त विभाग, विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है. जबकि अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक और सचिव नगर विकास के पद पर भेजा है. दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के पद पर नई तैनाती दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details