उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के संबंध में केंद्र के निर्णय के अनुसार कदम उठाएगी योगी सरकार - corona virus in up

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, राज्य सरकार उसका अनुपालन करेगी. लॉक डाउन के संबंध में केंद्र सरकार यदि कुछ शर्तों के तहत कुछ कार्यों के लिए छूट देती है तो उन्हें प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.

लॉक डाउन के संबंध में केंद्र के निर्णय के अनुसार कदम उठाएगी योगी सरकार
लॉक डाउन के संबंध में केंद्र के निर्णय के अनुसार कदम उठाएगी योगी सरकार

By

Published : Apr 13, 2020, 11:28 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया है कि लॉक डाउन के संबंध में केंद्र सरकार के लिए गए निर्णय और आदेशों का अनुपालन किया जाएगा. अगर केंद्र की सरकार लॉक डाउन में छूट देती है तो उसे प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.

लॉक डाउन के संबंध में केंद्र के निर्णय के अनुसार कदम उठाएगी योगी सरकार


मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉक डाउन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, राज्य सरकार उसका अनुपालन करेगी. लॉक डाउन के संबंध में केंद्र सरकार यदि कुछ शर्तों के तहत कुछ कार्यों के लिए छूट देती है तो उन्हें प्रदेश में भी लागू किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन के संबंध में राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटियों की सिफारिशों को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अध्यक्षों को दिए.

लॉक डाउन के संबंध में केंद्र के निर्णय के अनुसार कदम उठाएगी योगी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अप्रैल से सभी मंत्री अपने-अपने कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें. उनसे संबंधित अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव विशेष, सचिव स्तर के अधिकारी भी अपने कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें. यह सभी विभागीय मंत्री के मार्गदर्शन में विभाग के कार्यों के संपादन के संबंध में सोशल डिस्टेंस बनाते हुए समुचित निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि उक्त कर्मचारियों को लॉक डाउन के प्रकाश में निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवश्यकतानुसार बुलाने की व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details