उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने एसडीएम समेत पांच अफसरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश - मनरेगा में भ्रष्टाचार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में पांच अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने मनरेगा के काम में लापरवाही करने वाले लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.

up government
सीएम योगी ने भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.

By

Published : Jan 23, 2021, 9:41 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में पांच अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम कार्यालय ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद, तत्कालीन प्राचार्य, डायट रजलामई, फर्रुखाबाद तथा फर्रूखाबाद कोषागार के एक लेखाकार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती में गंभीर अनियमितता, कदाचार, अपकृत्य के आरोप में प्रयागराज के तत्कालीन उपजिलाधिकारी (संप्रति, उपजिलाधिकारी, उन्नाव) की दो वेतनवृद्धि स्थायी रूप से रोकने के आदेश दिए हैं.

मनरेगा में लापरवाही पर करवाईवहीं मुख्यमंत्री ने मनरेगा के काम में लापरवाही करने वाले लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. लघु सिंचाई विभाग मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध अधिशासी अभियंता पर मनरेगा के निर्धारित कार्यों की प्रगति खराब होने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों, निर्देशों की अवहेलना के आरोप हैं. उच्चाधिकारियों के बार-बार आदेश के बावजूद इन्होंने कार्य में लापरवाही बरती है.

इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लिए शैक्षिक सत्र 2015 -16 में खाद्यान्न आपूर्ति में भ्रष्टाचार करने के आरोप में फर्रुखाबाद के तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, तत्कालीन प्राचार्य डायट रजलामई और कोषागार के एक लेखाकार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details