लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में पांच अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम कार्यालय ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद, तत्कालीन प्राचार्य, डायट रजलामई, फर्रुखाबाद तथा फर्रूखाबाद कोषागार के एक लेखाकार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती में गंभीर अनियमितता, कदाचार, अपकृत्य के आरोप में प्रयागराज के तत्कालीन उपजिलाधिकारी (संप्रति, उपजिलाधिकारी, उन्नाव) की दो वेतनवृद्धि स्थायी रूप से रोकने के आदेश दिए हैं.
CM योगी ने एसडीएम समेत पांच अफसरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश - मनरेगा में भ्रष्टाचार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के आरोप में पांच अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने मनरेगा के काम में लापरवाही करने वाले लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
सीएम योगी ने भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
इसके अलावा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लिए शैक्षिक सत्र 2015 -16 में खाद्यान्न आपूर्ति में भ्रष्टाचार करने के आरोप में फर्रुखाबाद के तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, तत्कालीन प्राचार्य डायट रजलामई और कोषागार के एक लेखाकार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.