उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साल 2020: अपराधियों पर योगी सरकार की कार्रवाई, यूं गिरा अपराध का ग्राफ - अपराध ग्राफ

योगी सरकार ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ साल 2020 में जमकर कार्रवाई की. इसी के चलते जहां दुर्दांत अपराधी या तो मुठभेड़ में मारे गए या गिरफ्तार हुए. वहीं माफियाओं और अपराधी तत्वों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करके उनकी चल और अचल संपत्तियों को भी जब्त किया गया.

योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई.
योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Jan 8, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराध और माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, तो वहीं सरकार के लिए साल 2020 कानून व्यवस्था की दृष्टि से अच्छा रहा. साल 2020 में घटनाएं तो कई ऐसी चर्चित रहीं, जिसके कारण सरकार की कानून व्यवस्था पर उंगली उठती रही. वहीं, कुल अपराध के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2019 के मुकाबले इनमें कमी देखने को मिली है. उत्तर प्रदेश की पुलिस का दावा है कि साल 2020 में अपहरण के मामले में 15 फीसदी, रेप के मामले में 19 फीसदी, डकैती की वारदात में 20 फीसदी, लूट की वारदात में 33 फीसदी और हत्या की वारदात में 5 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जो प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधार का संकेत भी दे रही है.

योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई.
साल 2020 में अपराध के ग्राफ में आई कमी

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति से प्रदेश की कानून व्यवस्था में बीते सालों की अपेक्षा सुधार देखने को मिल रहा है. यह सरकार के लिए एक बड़ी कामयाबी भी है. अपराध के ग्राफ में साल 2019 के मुकाबले सभी तरह के अपराध में कमी देखने को मिली है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी हुए आंकड़े में बताया गया कि साल 2020 में अपराधों में कमी आई है.

साल 2020 में इन अपराधों में आई कमी

अपहरण- 15 फीसदी
रेप- 19 फीसदी
डकैती- 20 फीसदी
लूट- 37 फीसदी
हत्या- 5 फीसदी

अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन में मिली सफलता

योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रही है. वहीं, इस ऑपरेशन के तहत ऐसे अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया जिन पर बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं और जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह की बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई. इस ऑपरेशन के तहत दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ लगातार इनकाउंटर की कार्रवाई की गई. माफियाओं और अपराधी तत्वों की गैंगेस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत 668 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त किया गया. इस दौरान कुल 1772 नए गैंग रजिस्टर किए गए. वहीं, एनएसए के अंतर्गत 199 अभियुक्तों को निरुद्ध किया गया.


साल 2020 में भी खूब हुए एनकाउंटर और पकड़े गए खूंखार अपराधी

अपराधियों के खिलाफ प्रदेश सरकार के ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत बड़े पैमाने पर एनकाउंटर की कार्रवाई हुई. इस कार्रवाई में दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ प्रदेश की पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी. बीते साल में 15 इनामी को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस के इस अभियान से संगठित अपराध करने वाले बड़े अपराधियों की कमर टूट गई. वहीं, छोटे अपराधियों ने भी डर के कारण अपराध का रास्ता छोड़ दिया.

मुड़भेड़ में गिरफ्तार अपराधी

50 हजार के इनामी- 65
एक लाख के इनामी- 8
2.5 लाख का इनामी- 1


एसटीएफ ने भी अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने भी अपराध और अपराधियों के खिलाफ बीते वर्ष 2020 में जमकर कार्रवाई की. इस अवधि के दौरान एसटीएफ की मुठभेड़ में 10 दुर्दांत इनामी अपराधियों की मौत भी हो गई. वहीं, संगठित अपराध से संबंधित 648 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. 111 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 158 अवैध शस्त्र और 373 कारतूस बरामद किए गए. मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी एसटीएफ की प्रभावी कार्रवाई रही. 115 अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 20684 किलो से अधिक मादक पदार्थ की बरामदगी की गई. अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 65 अपराधियों को गिरफ्तार कर 10 करोड़ की शराब भी बरामद की गई. साइबर अपराध के 41 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जो फर्जी शिक्षक भर्ती, परीक्षा नकल कराने और बड़े ठगी करने वाले गैंग से जुड़े थे.


2020 में एटीएस को इन मामलों में मिली सफलता

आतंक निरोधक दस्ता द्वारा साल 2020 में ऐसे अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई, जो टेरर फंडिंग और दूसरे देशों से जुड़े लोग थे. इस कार्रवाई में एक जासूस के विरुद्ध कार्रवाई की गई. वहीं, एक्यूआईएस संगठन की विचारधारा से प्रभावित तीन अभियुक्तों, एफआईसीएन से संबंधित चार अभियुक्तों और पीएफआई के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से अवैध शस्त्र, फर्जी आईडी और दस्तावेज भी बरामद हुए.

इन अपराध में लिप्त अपराधियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

अवैध शराब

प्रदेश में अवैध शराब में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई. साल 2020 में 82532 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, उनके कब्जे से 1506945 लीटर अंग्रेजी शराब, 1912431 लीटर अवैध देसी शराब और 3642381 किलो लहन की बरामदगी की गई. पूरे प्रदेश में 6918 अवैध भट्ठियों को भी नष्ट किया गया.

अवैध शस्त्र

पूरे प्रदेश में अवैध शस्त्र की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. साल 2020 में पुलिस की कार्रवाई में फैक्ट्री निर्मित 179 बंदूक, 107 पिस्टल, 74 रिवाल्वर, 79 राइफल, एके-47 एक, 2 कार्बाइन, 261 डेटोनेटर और 41326 कारतूस की बरामदी हुई. पुलिस ने अवैध देसी निर्मित बंदूक 219, अवैध पिस्टल 22447, अवैध रिवाल्वर 1231, अवैध राइफल 157, बम 2481, कारतूस 3528 और अवैध शस्त्र 245 बरामद किए. यह बरामदगी काफी ज्यादा है. वहीं, इस तरह की कार्रवाई से अवैध शस्त्रों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की कमर टूट गई.


मादक पदार्थ

प्रदेश की पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध पूरे साल में खूब कार्रवाई की. साल 2020 में 10514 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इनके कब्जे से 17.1 किलो हीरोइन, 36 किलो मार्फिन, 711.1 किलो चरस, 243 किलो अफीम, 33012.4 किलो अवैध गाजा, 67.7 किलो अवैध स्मैक, 8706.1 किलो डोडा, 15.14 किलो नशीला पाउडर और 35977 नशीली गोलियां बरामद की गईं.


Last Updated : Jan 8, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details