उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार में भ्रष्टाचार पर 21 सौ लोग नपे, मुरादनगर की घटना के जांच के आदेश - भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई

योगी सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरों टॉलरेंस की नीति के तहत तीन साल में 21 सौ से ज्यादा अफसर और कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. वहीं, मुरादनगर की घटना में भी ईओडब्ल्यू की एसआईटी से जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Jan 8, 2021, 3:53 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति का असर पीसीएस अधिकारियों से लेकर जिले स्तर तक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर दिख रहा है. इसी के तहत मुरादनगर की घटना में भी ईओडब्ल्यू (आर्थिक अनुसंधान शाखा) की एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) से जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

2100 से ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई

भ्रष्टाचार को लेकर पौने तीन साल में योगी सरकार ने 21 सौ से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की है, बल्कि सलाखों के पीछे भी भेजा है. प्रदेश में साल 2017 से 2019 तक अभियोजन विभाग ने 1648 भ्रष्टाचार के मामलों में अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ न्यायालयों में पैरवी कर कार्रवाई कराई है. ट्रैप के 42.85 फीसदी मामलों में सजा भी दिलाई गई.

सरकार के आते ही शुरू हुआ अभियान

2017 के शुरूआत में 578 वाद लंबित थे, जबकि 2017 में रंगेहाथ घूस लेते 38, नॉन ट्रैप में 14 और पांच अन्य अफसरों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. ऐसे ही वर्ष 2018 में घूस लेते हुए रंगेहाथ 390 और नॉन ट्रैप में 130 अफसरों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था. 2019 में रंगेहाथ घूस लेते 835 और नॉन ट्रैप में 241 अफसरों और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. 2019 में रंगेहाथ घूस लेने पर 26.47 फीसदी और नॉन ट्रैप पर 25 फीसदी अफसरों और कर्मचारियों को सजा दिलाई गई है.

दो सालों में 480 दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई

नियुक्ति विभाग ने एक अप्रैल 2017 से अब तक 50 पीसीएस अधिकारियों पर कठोर दंडात्मक और 44 पीसीएस अफसरों पर लघु दंडात्मक कार्रवाई की है. पुलिस विभाग ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर पिछले दो सालों 2019 और 2020 में 480 दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें 45 मामलों में मुकदमे किए गए और तीन को पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया. इसके अलावा 68 पुलिसकर्मियों को परिनिंदा प्रवृष्टि आदि से दंडित भी किया गया.

पढ़ें:मुरादनगर श्मशान घाट हादसा : पीड़ितों से मिलने पहुंचे सपा प्रतिनिधि मंडल

लोगों से दुर्व्यवहार पर 429 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई

योगी सरकार में लोगों से दुर्व्यवहार करने पर भी कार्रवाई की गई है. पिछले दो सालों में 429 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसमें 14 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त भी किया गया है. इसके अलावा 106 पुलिसकर्मियों को परिनिंदा प्रवृष्टि आदि दंड से दंडित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details