लखनऊ : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से एक करोड़ छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन टैबलेट देने की योजना शुरु की गई है. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इकाना स्टेडियम से इसकी शुरुआत की गई है. यहां करीब 60 हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए गए. अब एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय पर इस तरह के आयोजन किया जाने है.
पूर्व की समाजवादी सरकार के लैपटॉप की तरह ही योगी सरकार के स्मार्टफोन और टैबलेट खास तरह से डिजाइन किए गए हैं. जैसे लैपटॉप से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो नहीं हटाई जा सकती, उसी तरह से सीएम योगी की फोटो भी इन डिवाइस में हमेशा के लिए रहेगी. तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट और यह तकनीकी उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्टफोन दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट