एक्शन में योगी सरकार, माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक विनय कुमार पांडे निलंबित - etv bharat up news
11:43 April 26
योगी सरकार ने विनय पांडे पर गंभीर शिकायतों के बाद की कार्रवाई
लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां सीएम ने पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडे को हटाकर साक्षरता विभाग का निदेशक बनाया गया था. सूत्रों का कहना है कि गंभीर शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ जहां विकास और सुशासन को लेकर तमाम बड़े फैसले किए हैं. वहीं, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए आईएएस-आईपीएस अफसरों को भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग के निदेशक रहे विनय पांडे को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढे़ं-छह विभागों को यूपी में एक करोड़ से ज्यादा रोजगार देने की जिम्मेदारी, ये है तैयारी