लखनऊ.उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बयान जारी कर योगी सरकार को दलित पिछड़ा विरोधी बताया. साथ ही दलित के घर खिचड़ी खाने को महज वोट की राजनीति का स्टंट करार दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि पांच साल तक योगी सरकार पूरे प्रदेश में दलितों को प्रताड़ित करती रही. उनके साथ भेदभाव, हिंसा तक की घटनाएं हुई लेकिन कार्रवाई की बजाय यह सरकार दलितों, पिछड़ों को सिर्फ जुमले सुनाती रही. 69,000 शिक्षक भर्ती घोटाले में योगी सरकार ने दलितों और पिछड़ों को मिले संवैधानिक अधिकारों को छीन लिया है.
कहा कि यूपी में जितने भी रेप के मामले आए हैं, उन्हें फास्ट ट्रैक कोर्ट में 15 से एक महीने के भीतर निपटाया जाएगा. ये वादा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो साल पहले किया था. लेकिन बहुचर्चित हाथरस कांड की बलात्कार पीड़ित युवती की मौत को 29 सितंबर को एक साल पूरा हो रहा है. पर अभी तक उसका परिवार न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहा है.
लल्लू ने कहा कि परिवार ने अपनी बेटी की अस्थियां अभी तक संभाल कर रखी हुई हैं. परिवार कह रहा है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे. न्याय मिलने में देरी भले हो रही हो लेकिन याद कीजिए यूपी सरकार की पुलिस ने लड़की का अंतिम संस्कार करने में कोई देर नहीं लगाई थी, परिवार को शव सौंपने के बजाय आधी रात में ही आनन-फानन में जला डाला था.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव की प्रधान के देवर की चनावी रंजिश में की गई पिटाई और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हाल ही में आगरा में सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की पुलिस हिरासत में मौत हुई, तब कहां थी योगी सरकार? इस मामले में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रही.