लखनऊ : योगी सरकार ने गुरुवार को राज्य की जेलों में तैनात 69 हेड जेल वार्डन कार्मिकों का प्रमोशन किया है. प्रमोशन पाने वाले हेड जेल वार्डन (वार्डर) संवर्ग के कर्मचारी अब उप कारापाल के पद पर कार्य करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी पुष्टि की.
बता दें कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर योगी सरकार ने यह निर्णय लिया गया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कारागार सेवा संवर्ग में हेड जेल वार्डन के पद पर तैनात 69 कार्मिकों को उप कारापाल के पद पर प्रोन्नत किया गया है.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: क्या शिवपाल सपा में करेंगे वापसी या होगा गठबंधन, चाचा-भतीजे की मुलाकात पर सियासत गर्म
पदोन्नति प्राप्त कर्मचारियों के नाम
विश्वनाथपुरी, अबसार अहमद, हरिप्रसाद मिश्र, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, लालचंद ओझा, राम प्रवेश चैरसिया, मो. एहसान, राम प्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह, लालाराम, उमेश बाबू, जगवीर सिंह चैहान, मुन्नालाल, पुरूषोत्तम सरन, प्रेम नारायण, श्यामा चरण, आनन्द कुमार, सुरेंद्र कुमार गौतम, नरेंद्र कुमार, मोतीलाल, अमर सिंह, धर्मेंद्र सिंह हैं.
इनके अलावा श्रीमती राजेंद्र कुमारी, सुखवती देवी, कृष्णा कुमारी, कमलेश देवी, मिथलेश भदौरिया, मनोरमा सिंह, लक्ष्मी देवी, रेनू वैदिक, किरन देवी, कुसुम, शारदा देवी, रीता सागर, शीला देवी, संयोगिता यादव, रत्ना सिंह, रामसिया, गीतारानी, माया सिंह, आरती शर्मा, सुलेखापाल, रोशनआरा, रीना तिवारी, कविता कुमारी, अंजू शर्मा, सुषमा शुक्ला, पूनम तिवारी, रंजीता यादव, बीना बाजपेयी, उर्मिला देवी, बेबी अवस्थी, कांतिदेवी, मायादेवी, मीना कनौजिया, अमिता श्रीवास्तव, शशिकला, चंद्रकला, सरोजदेवी, मंजू बर्नवाल, शकुंतला देवी, सर्वेश कुमारी, कृष्णा कुमारी, रंजना शुक्ला, अनीता सक्सेना, मौसमी राय, रीता श्रीवास्तव व कल्पना देवी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप