लखनऊ: यूपी सरकार ने धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए सभी पुलिस कप्तान, पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारियों से धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने को लेकर रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट 30 अप्रैल तक शासन को सौंपने को कहा गया है. निर्धारित समयसीमा में रिपोर्ट नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इसके लिए सभी धर्म गुरुओं से संवाद व समन्वय के आधार पर अवैध लाउडस्पीकरों को हटवाया जाए. साथ ही जो वैध हैं उनकी निर्धारित मानक के अनुरूप आवाज सुनिश्चित कराई जाए. उन्होंने कहा है कि कई जिलों में इसका अनुपालन हुआ है, लेकिन कई जिले ऐसे भी हैं जहां इसका कड़ाई से पालन कराए जाने की जरूरत है.
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि ऐसे धर्म स्थलों की थाना स्तर पर लिस्ट बनाई जाए, जहां दिए गए नियमों व आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. इसकी जिला स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जाए. पहली रिपोर्ट 30 अप्रैल तक मंडलायुक्त अपने अधीन जिलों की और पुलिस आयुक्त अपने कमिश्नरेट क्षेत्र की शासन को उपलब्ध कराएंगे.