लखनऊ:योगी सरकार 2.0 के कार्यकाल के 100 दिनों के कामकाज का एजेंडा तय कर दिया गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों की बैठक में प्रेजेंटेशन दिया गया था और 100 दिनों के कामकाज पर चर्चा हुई थी. विभागों के स्तर पर अलग-अलग कार्ययोजना बनाकर 100 दिनों के काम करने की तैयारी की गई. सभी विभागों के एजेंडे तय किए गए.
अब सरकार के सभी वरिष्ठ मंत्री अपने-अपने विभागों की जानकारी और 100 दिनों के कामकाज का क्या एजेंडा होगा, कौन-कौन सी योजना है, 100 दिनों में पूरा करना है या कौन से बड़े काम 100 दिन में किए जाने हैं इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस से जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग की तरफ से सभी विभागों से मिली जानकारी के बाद सबको प्रस्ताव बनाकर शामिल कर लिया गया है. अब उन सभी विभागों के कामकाज की जानकारी मंत्रियों के स्तर से दी जाएगी कि 100 दिनों में विभागीय स्तर पर कौन-कौन से बड़े टास्क निर्धारित किए गए हैं और क्या काम करना है.