लखनऊ: बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के साथ प्रदेशभर के ग्रामीणों के मोबाइल पर अब 'बधाई हो..आज से आपके घर नल से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी' अब इस तरह के संदेश गूंजेंगे. नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अब ग्रामीणों को उनके मोबाइल पर यह जानकारी देगा. प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अफसरों के साथ बैठक में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात से पहले आर्सेनिक और संचारी रोगों से प्रभावित गांव को प्राथमिकता के आधार पर लेकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें. साथ ही अफसर योजना वाले जनपदों में रात्रि विश्राम करें. इसकी लिस्ट जल्द तैयार करने के उन्होंने निर्देश दिए. जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को जल निगम सभागार में नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि हमें अथक परिश्रम से विभाग की छवि को बदलना है. अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए विकास कार्य को सबके सहयोग से आगे ले जाना है. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों ओर कर्मचारियों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमको हर घर नल योजना के जरिये गरीबों के घर तक स्वच्छ पेजयल पहुंचाने का सौभाग्य दिया है. हमें इस अवसर से चूकना नहीं चाहिए. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कठिन परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, 'परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर वख्त परिश्रम करने को तैयार हूं. विभागीय बैठक में जल शक्ति मंत्री ने कहा कि योजनाओं की रफ्तार और गुणवत्ता में अगर किसी तरह का रोड़ा आ रहा है, तो अफसर मुझे बताएं. मैं तत्काल उसका समाधान करूंगा'. समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, अधिशाषी निदेशक ग्रामीण जलापूर्ति अखंड प्रताप सिंह सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लगाई अधिकारियों की पाठशाला
रविवार को उत्तर प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण (cabinet minister chaudhary laxmi narayan ) ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के समस्त विकास एवं निर्माण कार्य संचालित होते रहें. उन्होंने निर्देशित किया कि जिला प्रशासन एवं कार्यदाई संस्था आपसी समन्वय से निर्धारित समय से पूर्ण गुणवत्ता के साथ सभी विकास कार्यों को पूर्ण कराएं.
कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का हर स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. स्वच्छता साफ, सफाई एवं फागिंग की व्यवस्था प्रभावी तरीके से लगातार की जाए. एमएसपी के तहत गेहूं खरीद का कार्य प्रारंभ हो गया है. सभी 81 गेहूं क्रय केंद्रों को पूरी तरह प्रभावी रखा जाए. क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि आगामी 4 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान संचालित किया जाएगा. कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए. जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विद्यालयों को गोद लें. उन्होंने कहा कि जन शिकायतों को पूरी संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ प्रत्येक दशा में निस्तारित करें.
फिरोजाबाद: उच्च शिक्षा मंत्री ने बदहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए साधा पिछली सरकारों पर निशाना
योगी सरकार पार्ट टू में मंत्री बने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Higher Education Minister Yogendra Upadhyay) ने कहा कि पिछली सरकारों में शिक्षा का स्तर काफी गिरा था लेकिन अब पटरी पर है. हमारी सरकार इसे रफ्तार देने की तैयारी में है. हम अपने संकल्प पत्र के अनुरूप ऐसे कदम उठाएंगे जिनके जरिये शैक्षणिक वातावरण पैदा हो और यह कदम शिक्षक, छात्र सभी के हित में हो.