लखनऊः कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने रविवार को प्रदेशभर से आए पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र दिया. लखनऊ के लोक निर्माण विभाग स्थित विश्वेशरैया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अच्छा काम करें जिससे पार्टी मजबूत हो. उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म के महत्व के बारे में बताया. साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था उसी तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें गले लगाया है. हमें मिलकर काम करना है, आगे बढ़ना है.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके चुटकियों में समस्या का समाधान किया जा सकता है. बार-बार किसी भी कार्यकर्ता को प्रदेश के विभिन्न जिलों से हमारे पास आने की जरूरत नहीं है. बस व्हाट्सएप पर मैसेज कर दे जो भी समस्या हो वह बता दे,उसका समाधान करने के लिए ही मैं यहां पर बैठा हूं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी व्यूज बढ़ाने पर जोर दिया. कहा कि डॉ. संजय निषाद पेज को लाइक करें. निषाद पार्टी के पेज को लाइक करें. ट्विटर पर फॉलो करें, निषाद पार्टी को फॉलो करें. ऐसे ही सभी प्लेटफार्म पर निषाद पार्टी की मौजूदगी दर्ज कराएं. इसी तरह से जनता तक सीधे कोई संदेश पहुंचा पाएंगे. इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. सभी कार्यकर्ता अपने फोन नंबर उपलब्ध कराएं जिससे कोई बात आसानी से व्हाट्सएप के माध्यम से उन तक पहुंचाई जा सके. यह काम करना बहुत जरूरी है.