उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री, एक ज्वाइनिंग ने मचा रखी है खलबली - नंद गोपाल नंदी

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा प्रयागराज की मेयर थीं. लेकिन, निकाय चुनाव 2023 में उनका टिकट कट गया. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव 2022 में नंदी ने सपा के जिस नेता को हराया था, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनको ही भाजपा में शामिल कर लिया है. इससे मंत्री नंदी और परेशान हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 9:29 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में एक कैबिनेट मंत्री इन दिनों खासे परेशान हैं. अपनी परेशानी को दूर करने के लिए राजधानी लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक बड़े नेताओं के दर पर दस्तक दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री से बिना पूछे ही प्रयागराज में डिप्टी सीएम ने विपक्षी दल के एक नेता की ज्वाइनिंग करा दी. साथ ही इस बार पत्नी का मेयर का टिकट भी बीजेपी ने साफ कर दिया. लिहाजा, मंत्री नाराज भी हैं और परेशान भी. सूत्र बताते हैं कि अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को उत्तर प्रदेश से सहायता की उम्मीद कम नजर आ रही है. ऐसे में वे दिल्ली दरबार में उम्मीद के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं.

उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला इन दिनों कई मामलों के चलते चर्चा में है. पहला मामला उमेश पाल की हत्या के बाद पैदा हुए घमासान का है. इसमें माफिया अतीक उसके भाई अशरफ, बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का खात्मा हो चुका है, जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता और शूटर गुड्डू मुस्लिम की तेजी से तलाश जारी है. सभी की निगाहें इसी तरफ टिकी हैं.

इसी बीच स्थानीय निकाय चुनाव के जब टिकट घोषित किए गए तो प्रयागराज फिर से चर्चा में आ गया. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदलाल गुप्ता "नंदी" को अपनी पत्नी अभिलाषा नंदी के लिए फिर से मेयर का टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन जब सूची आई तो नंदी को जोरदार झटका लगा. पत्नी को टिकट ही नहीं मिला. तब भी किसी तरह मंत्री जी बर्दाश्त कर ले गए, लेकिन एक दिन पहले प्रयागराज में केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे और उन्होंने पार्टी के एक कार्यक्रम में रईस चन्द्र शुक्ल को भाजपा में ज्वाइन करा लिया. जहां पर ये कार्यक्रम था वहां से नंदी ही विधायक हैं और उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं दी गई. इससे उन्हें काफी बुरा लगा है. इसके चलते उनकी दौड़ दिल्ली तक शुरू हो गई है.

सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट मंत्री नंदी दिल्ली में आलाकमान से शिकायत करने गए हैं. प्रयागराज में अपना ग्राफ तेजी से नीचे गिरता देख नंदी अब सक्रिय हुए हैं. एक दिन पहले ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिए बिना नंदी ने मजबूत बयान जारी किया था. अपने खिलाफ साजिश के आरोप भी लगाए थे. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नंद गोपाल नंदी ने समाजवादी पार्टी के नेता रईस चंद्र शुक्ला को चुनाव में हराया था. लेकिन, अब शुक्ला को ही भाजपा में शामिल कराए जाने पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी को आपत्ति है.

इस बात से और भी ज्यादा आहत है कि भारतीय जनता पार्टी अब लगातार उनके खिलाफ ही फैसले लेती जा रही है. पहले पत्नी अभिलाषा नंदी को महापौर का टिकट न देकर किसी और को प्रत्याशी बना दिया. इसके बाद अब बिना जानकारी दिए ही प्रतिद्वंद्वी रईस चंद शुक्ला को पार्टी में शामिल करा लिया गया. नंदी ने अपने बयान में कहा था कि यह बेहद गंभीर प्रकरण और गहरी साजिश है. यह पूरी तरह अवैध है. भारतीय जनता पार्टी की रीत नीति और पार्टी के लोकतांत्रिक मूल्यों में गहरी आस्था के सिद्धांत से सर्वथा प्रतिकूल है जो लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं, वह पार्टी को हानि पहुंचा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः फैंटेसी गेम में रुपये हारने के बाद इंजीनियरिंग के छात्र ने खुद का किया अपहरण, पिता से मांगी फिरौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details