उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदरसों के बच्चों के लिए बनाया गया MELA ऐप, जानिये कब होगा लांच? - स्मार्ट फोन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब मदरसों के बच्चों को हाईटेक तरीके से पढ़ाने जा रही है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसा ई लर्निंग ऐप (MELA) को तैयार किया है. जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री इसको यूपी में लांच करेंगे.

मदरसा
मदरसा

By

Published : Jul 2, 2022, 11:26 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब मदरसों के बच्चों को हाईटेक तरीके से पढ़ाने जा रही है. उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसा ई लर्निंग ऐप (MELA) को तैयार किया है. ऐप के जरिए अब मदरसे के छात्र NCERT के कोर्स के साथ दिनियात कि पढ़ाई भी हासिल कर सकेंगे. जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री इसको यूपी में लांच करेंगे.

राजधानी लखनऊ के मशहूर इरफानिया मदरसे के बच्चों में इस ऐप को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. मदरसे के तमाम बच्चों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है. साथ ही इसके लांच होने का भी उन्हें इंतज़ार है. छात्रों का मानना है कि इस ऐप से अब वह सफर और हर जगह पढ़ाई कर सकेंगे साथ ही किताबों को ढोने के बोझ से भी बच जाएंगे. मदरसे के ज़िम्मेदार मौलाना इम्तियाज़ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार की इस नई पहल का सभी को इंतजार है. आज के वक्त में मदरसे के हर बच्चे के पास स्मार्ट फोन नहीं है. इससे थोड़ी परेशानी भी खड़ी हो सकती है. उन्होंने कहा कि कोरोना में किसी तरह बच्चे मोबाइल से पढ़ाई करते थे, वहीं अब उनके पास अगर स्मार्ट फोन होगा तो उनको एक बेहतर सुविधा भी मिल जाएगी.

बातचीत करते संवाददाता अर्सलान समदी



ये भी पढ़ें : LU में 5 साल से नहीं हुए कर्मचारी परिषद के चुनाव, अध्यक्ष बोले- 2022 में कराने की है तैयारी

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अधिकारी और रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप की लांचिंग 4 जुलाई को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे. इस खास मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद के साथ मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार जावेद भी मौजूद रहेंगे. जगमोहन सिंह ने बताया कि ऐप को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. लांचिंग के बाद ऐप गूगल प्ले स्टोर और IOS पर उपलब्ध हो जाएगा. इसकी लांचिंग लखनऊ स्थित समाज कल्याण भवन में की जाएगी. जिसमें योगी सरकार के मंत्रियों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details