लखनऊ:राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शुक्रवार को रौनक लौट आई. मानसून के सुहाने मौसम के बीच गर्मी की छुट्टी (summer vacation 2022) के बाद नौनिहाल स्कूल पहुंचे. बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. लंबी छुट्टी के बाद स्कूल लौटकर बच्चे खुश नजर आए. सेंट फ्रांसिस कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कॉलेज समेत जहां मिशनरी और निजी स्कूलों में बच्चों की वापसी हुई. वहीं, सरकारी सहायता प्राप्त समेत राजकीय और अन्य विद्यालयों में भी सत्र की शुरुआत हुई है. लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पहले दिन बच्चों की उपस्थिति अच्छी रही है.
इस बार यूपी बोर्ड (UP Board ) के स्कूलों में बच्चों को काफी कुछ खास देखने को मिलेगा. स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार और विभाग की तरफ से कई बड़े सुधार किए जाने का फैसला लिया गया है.
- 10वीं और 12वीं के साथ अन्य कक्षाओं के बच्चों को भी साल भर में कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ेगा. बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक परीक्षा जुलाई, नवम्बर, 2022 के अन्तिम सप्ताह और फरवरी, 2023 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी.
- वर्णनात्मक मासिक परीक्षा अगस्त एवं नवम्बर माह के अन्तिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी.
- अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में और लिखित परीक्षा अक्टूबर माह के द्वितीय और तृतीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी.
- अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.
- सभी कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2022-23 का पाठ्यक्रम 20 जनवरी, 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.
- कक्षा-10 और 12वीं की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी, 2023 के तृतीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार बोर्ड की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं 01 से 15 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जाएंगी.
- विद्यार्थियों के सतत मूल्यांकन के लिए प्रथम बार सत्र में पांच मासिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसमें तीन बार बहुविकल्पीय और दो बार वर्णनात्मक परीक्षाएं होंगी.
यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव का जन्मदिन आज, यूपी बोर्ड के टॉपर्स को आज देंगे लैपटॉप, सीएम योगी ने दी बधाई