लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप चरम पर है. राजधानी लखनऊ में संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. राजधानी में अन्य जनपदों से भी मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं, ऐसे में यहां ऑक्सीजन की खपत कई गुना बढ़ गई है. लिहाजा ट्रक, ट्रेन के साथ-साथ अब एयर फोर्स के जहाज से भी लखनऊ से ऑक्सीजन के टैंकर भरने के लिए प्लांट भेजे जाएंगे.
ट्रेन के साथ-साथ हवाई जहाज से भी ऑक्सीजन के टैंकर भेजे जा रहे हैं. बुधवार को आगरा से एयर फोर्स का हवाई जहाज टैंकर लेकर गया. वहीं गुरुवार को लखनऊ से एयरपोर्ट हवाई जहाज टैंकर लेकर प्लांट जाएगा.
सभी जिला अस्पताल में लगाए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक, राज्य के सभी जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए जा रहे हैं. 31 अस्पतालों में 15 दिन में काम पूरा हो जाएगा. यह कंसंट्रेटर हवा से ऑक्सीजन तैयार करेंगे. वहीं 40 से अधिक जनपदों में ऑक्सीजन प्लांट भी लगेंगे. इसके लिए पीएम केयर फंड से धन मिलेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने नया प्रस्ताव तैयार किया है. इसको शासन ने मंजूरी दे दी गई है. इसमें राज्य की 855 सीएचसी (समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पर ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे. इन पर करीब 480 करोड़ की लागत आएगी. वहीं हर जनपद की दो सीएचसी पर आईसीयू की सुविधा होगी. इसमें मरीजों को क्रिटिकल केयर सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगीं.